भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के लहार विधायक व मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ गोबिन्द सिंह ने अपने निवास पर एक पत्रकार वार्ता बुलाई जिसमे कमलनाथ सरकार की पिछले छै महीने की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी, डॉ गोविंद सिंह ने पत्रकारों से रूबरू हो कर कहा कि जय किसान फसल माफी योजना में किसानों पर 48.89 करोड का कर्जा था जिसमे 31 मई तक 19.97 लाख किसानों का कर्जा माफ किया गया। गेंहू खरीदी का समर्थन मूल्य 1840 रु प्रति क्विटल था जिसमे मध्यप्रदेश सरकार ने 160 रु प्रति क्विटल बोनस दिया गया व 1550 करोड रुपयों का भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अन्तर्गत दुर्घटना में मृत्यु, अपंगता से पीडित किसानों को 9.40 करोड रुपयों का भुगतान किया गया। प्याज प्रोत्साहन योजना में 1.03 लाख किसानों ने पंजीयन कराया। बेचे गये प्याज पर सरकार ने 2 लाख मैट्रिक टन पर करोङो रुपए का बोनस दिया। इंदिरा किसान ज्योति योजना में 10 हॉर्स पावर तक के कृषि पम्पो का बिल 18 लाख किसानों का आधा किया गया। इंदिरा ग्रह ज्योति योजना में 1 रु प्रति यूनिट बिजली देने का प्रावधान किया गया। इस योजना के तहत लगभग 2116 करोड रुपए की वार्षिक सब्सिडी प्रदान कर 62 लाख हितग्राहियों को लाभ दिया गया। भावान्तर योजना में 2.61 लाख किसानों को 514 करोड रुपए का बोनस दिया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 51 हजार रुपये, दिव्यांग महिला व सामान्य पुरुष के बीच विवाह को प्रोत्साहन देने के लिये 2 लाख रु की भुगतान की राशि की गई। बृद्धावस्था,विधवा,विकलांग,निराश्रितों को 300 से बढाकर 600 रु पेंशन की गई। आरक्षण में पिछडे वर्ग को 27 प्रतिशत व सामान्य आर्थिक रूपसे कमजोर वर्ग को 10 प्रतिसत देने का प्रावधान किया गया। युवा स्वाभिमान योजना में 6.50 लाख युवाओ ने पंजीयन कराया जिन्हें कौशल विकाश प्रशिक्षण दिया जा रहा है,तथा 4 हजार रुपए प्रतिमाह भत्ता शुरू किया गया। गौवंश के लिये एक हजार गोशालाओं को खोलने के आदेश देकर राशि स्वीकृत की गई। पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन के अवकाश का प्रावधान किया गया, पुलिसबल में पचास हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती और उनका अवकाश भत्ता बढाकर 5 हजार रुपए प्रति माह किया गया। शासकीय कर्मियों को 1 जनवरी 2019 से महंगाई भत्ते की किस्त दी गई। पंचायत प्रतिनिधियों को मिलनेबाली राशि मे बृद्धि की गई। तेंदूपत्ता संग्रहण करने बाले मजदूरों की मजदूरी दो हजार से बढाकर पच्चीस सौ रु प्रति बोरा की गई। मंदिरों में सेवारत पुजारियों का मानदेव 3 गुना किया,गया। महाविद्यालयो में कन्याओ को ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा देने के लिये कैम्प लगाकर 6200 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस तथा 8600 से अधिक लर्निंग बनाकर वितिरित किए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *