अकसर देखा गया है कि लोग बिना टिकट रेलवे स्‍टेशनों पर पहुंच जाते हैं या फिर ट्रेन में सफर भी कर लेते हैं लेकिन अब यह संभव नहीं हो सकेगा. ऐसी स्थिति को रोकने के लिए मोदी सरकार एक खास तैयारी कर रही है.

दरअसल, यात्रियों और उनके सामान की उच्च स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर हवाई अड्डों जैसे सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक प्लेटफॉर्म्स और ट्रेनों को अनाधिकृत पहुंच से सुरक्षित रखने के लिए रेलवे स्टेशनों को हर तरफ से बंद कर दिया जाएगा और अंदर आने के लिए सिर्फ सुरक्षा चैनलों के माध्यम से ही संभव हो सकेगा.

इसके अलावा एंट्री गेट पर लगी स्कैनिंग मशीनों को उन्नत किया जाएगा और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में प्रमुख स्थानों पर उच्च प्रशिक्षित आरपीएफ कमांडोज तैनात किए जाएंगे.

जिन रेलवे स्टेशनों पर सिक्योरिटी एक्सेस कंट्रोल सिस्टम स्थापित किए जाने हैं, उनके लिए सरकार ने पहले ही 114.18 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. महत्वपूर्ण स्टेशनों के चारों तरफ जो दीवार बनाई जाएगी उसकी लंबाई लगभग 3,000 किलोमीटर है.

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा , “प्रमुख रेलवे स्टेशन तक पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं. व्यस्त स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार हैं, इनमें से ज्यादातर स्टेशन अनाधिकृत प्रवेश को बुलावा देते हुए लगभग हर तरफ से खुले हैं. इसलिए हम प्रवेश और निकास द्वारों पर नियंत्रण करने की योजना बना रहे हैं जिससे अनाधिकृत प्रवेश की संभावना कम से कम रहे.”

रिपोर्ट के मुताबिक बहुत जल्द दिल्ली और मुंबई के स्टेशनों पर भी सुरक्षा तथा यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रवेश और निकास द्वारों भी एक्सेस कंट्रॉल सिक्योरिटी सिस्टम स्थापित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *