ग्वालियर। पति की रोज-रोज की पिटाई से तंग महिला का मां-पिता और बडी बहन ने साथ नहीं दिया। महिला मौत को गले लगाने जैसा गलत कदम उठाने जा रही थी। इसी बीच वह अपनी फरियाद लेकर मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मेहगांव थाने पहुंची। थाने में टीआई मनीष शर्मा को आपबीती सुनाई। टीआई ने महिला से अपनी कलाई पर रक्षा सूत्र बंधवाया। पैर छूकर कहा जीवनभर भाई का फर्ज अदा करूंगा। इसके बाद महिला के पति को थाने बुलाया। कहा आपकी पत्नी अब मेरी बहन हैं। इन्हें परेशान किया तो तुम्हारी खैर नहीं। पति ने थाने में ही 4 माह बाद अपने हाथ से पत्नी की मांग में सिंदूर भरा। पति ने भरोसा दिया कि वह अब पत्नी को कभी परेशान नहीं करेगा। इस तरह पति-पत्नी थाने से अपने घर गए।
मुरैना जिले के सिहौनियां निवासी वर्षा देवी की शादी 2014 में भिण्ड जिले के मेहगांव के सोनी का पुरा निवासी मनोज कुमार जाटव के साथ हुई थी। वर्षा और मनोज की दो बेटी हैं। पिछले 4 माह से मनोज किसी न किसी बात पर वर्षा के साथ मारपीट कर रहा था। पति की मारपीट से तंग वर्षा सिहौनियां में मां-पिता के पास गई। वहां से भी उसे कह दिया गया कि कोई मदद नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं वर्षा की बडी बहन गिरिजा देवी मनोज के बडे भाई ओमप्रकाश की पत्नी है। गिरिजा ने भी छोटी बहन की मदद नहीं की। इससे दु‘खी होकर वर्षा ने मौत को गले लगाने की तैयारी की। इसी बीच एक जून को वर्षा छोटी बेटी को गोद में लेकर आखिरी उम्मीद के साथ मेहगांव थाने पहुंची। थाने में वर्षा बेटी को गोद में लेकर बैठी थी। इसी बीच टीआई मनीष शर्मा का आना हुआ। टीआई ने उससे थाने आने का कारण पूछा। वर्षा ने टीआई को आपबीती सुनाई और कहा 4 माह से मांग में सिंदूर भी नहीं भरा। अब जीने का जी नहीं चाहता है। टीआई ने वर्षा को भरोसा दिलाया कि उसके साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा। इसी के साथ अपनी कलाई पर रक्षा सूत्र बंधवाया और पैर छूकर सुरक्षा का भरोसा दिया।
टीआई को वर्षा ने बताया कि पति मनोज बडी बहन गिरिजा के बहकावे में आकर मारपीट करता है। टीआई ने मनोज और गिरिजा दोनों को थाने बुलवाया। पहले दोनों को ठीक से समझाया। मनोज से कहा वर्षा को मैंने बहन माना है। अब तुम मेरी बहनोई हुए, लेकिन पत्नी को परेशान किया तो ठीक नहीं होगा। थाने में ही पति-पत्नी ने सुलह की। मनोज ने 4 माह बाद टीआई के चेंबर में पत्नी की मांग में सिंदूर भरा। टीआई ने कहा वे अपनी ओर से उपहार में वर्षा को गैस चूल्हा देंगे और गृहस्थी शुरू करने के लिए आर्थिक मदद भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *