अलग-अलग शादियों के कई किस्से-कहानी आपने खूब सुने होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें बारात से लेकर दूल्हे के माता-पिता तक सब फर्जी निकले. मामला राजस्थान के सीकर का है जहां एक शातिर दूल्हे ने एकदम फिल्मी अंदाज में नकली माता-पिता और बारात लाकर शादी रचा ली.
आरोप है कि सीकर में तीन बच्चों के पिता इमरान खान ने अपना नाम बदलकर कबीर शर्मा कर लिया और एक युवती से शादी रचा ली. शादी से पहले लड़कीवालों को भरोसा दिलाने के लिए इस फर्जी दूल्हे ने नकली माता-पिता तक बना लिए. यही नहीं आरोपी दूल्हा फर्जी चाचा-चाची और मामा-मामी बनाकर युवती के घर पहुंच गया.
कबीर शर्मा नाम बताकर युवती से शादी करने वाला आरोपी अपने नकली परिजनों और सगे संबंधियों के साथ लड़की वालों के घर पहुंचा और तिलक की रस्म भी अदा कर दी.
तिलक की रस्म के बाद लड़के के परिजनों को साथ देखकर युवती के घर वालों को उस पर यकीन हो गया और उन्होंने शादी की तैयारी शुरू कर दी. हद तो तब हो गई जब वह नकली बारात लेकर शादी के लिए युवती के घर भी पहुंच गया और धूमधाम से शादी भी रचा ली.
आरोपी युवक ने सिर्फ पहचान छुपाकर युवती से शादी ही नहीं की बल्कि लड़की के घरवालों से 11 लाख रुपये दहेज भी ऐंठ लिए और किसी को पता तक नहीं चला.
खुद को जयपुर का रहने वाला बताकर लड़की से शादी रचाने वाले आरोपी इमरान की पोल तीन महीने बाद खुली तो युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई. तब उसे अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ.
धोखाधड़ी की बात सामने आने के बाद युवती के परिजनों ने आरोपी इमरान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि वो पहले से ही तीन बच्चों का बाप है और धोखे से उससे शादी की है.