ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर हुई करारी हार के साथ ही सिंधिया राजपरिवार का तिलिस्म भी गुरुवार को टूट गया। खास बात यह है कि 1984 में एक छोटी सी रियासत दतिया के राजपरिवार के सदस्य कृष्ण सिंह जूदेव ने इस तिलिस्म पर पहली चोट की थी। इस बार ज्योतिरादित्य के प्रतिनिधि रहे शख्‍स ने राजपरिवार के तिलिस्म को चकनाचूर कर दिया है।

ग्वालियर-चंबल संभाग में सिंधिया राजपरिवार और राजनीति के बीच चोली-दामन सा साथ रहा है। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों में इस परिवार के सदस्यों का रसूख लंबे समय से कायम है। एक दौर था जब राजमाता विजयाराजे सिंधिया की सहमति से भाजपा और उनके पुत्र माधवराव सिंधिया की सहमति से कांग्रेस में टिकट वितरण होता था। नई पीढ़ी में राजपरिवार की कमान ज्योतिरादित्य के हाथों में थी। इस चुनावी समर में वे खुद ही शिकस्त खा बैठे।

इस हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया और जनादेश को स्वीकार करने की बात कही। उन्होंने लिखा कि, “मेरे लिए राजनीति, जनसेवा करने का एक जरिया है और मैं हमेशा जन सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। मेरी तरफ से डॉक्टर केपी यादव को जीत की बधाई।”

मैं जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूँ|

मेरे लिए राजनीति, जन सेवा करने का केवल एक माध्यम है, और मैं सदैव जन सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहूँगा | मैं मतदाताओं और @INCIndia के हर कर्मठ कार्यकर्ता को ह्रदय से धन्यवाद अर्पित करता हूँ|

1984 में वसुंधराजे सिंधिया भिंड लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट से मैदान में उतरी थीं। उनके सामने कांग्रेस से दतिया राजपरिवार के कृष्ण सिंह जूदेव सामने थे। बेटी वसुंधरा का राजमाता वियजाराजे सिंधिया ने खूब प्रचार किया, लेकिन इंदिरागांधी की हत्या के बाद हुए चुनाव की लहर में वसुंधरा राजे टिक नहीं सकीं। उन्हें 106757 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के जूदेव को 194160 वोट मिले।

इस तरह वसुंधराराजे 87403 वोटों से हार गईं। वहीं इस बार वसुंधराराजे सिंधिया के भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार डॉ. केपी यादव के हाथों हो गई। खास बात यह है कि एक दौर में डॉ. केपी यादव, ज्योतिरादित्य के सांसद प्रतिनिधि हुआ करते थे। मोदी लहर के बीच वक्त ने ऐसी करवट ली कि सिंधिया उन्हीं डॉ. केपी यादव के हाथों हार गए।

ग्वालियर और गुना सीट पर जब भी सिंधिया राजपरिवार का कोई भी सदस्य चुनाव मैदान में उतरा तो हारा नहीं, चाहे फिर पार्टी कांग्रेस रही हो या भाजपा। जनसंघ में आने से पहले राजमात वियजाराजे सिंधिया यहां कांग्रेस से जीतीं। बाद में माधवराव सिंधिया जनसंघ, निर्दलीय व कांग्रेस से जीतते रहे। इस बार गुना-शिवपुरी सीट पर हुई ज्योतिरादित्य की करारी हार से यह तिलिस्म भी हमेशा के लिए टूट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *