शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर शहर के सबसे चर्चित चोरी प्रकरण में शाजापुर साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता .साइबर सेल जिला साइबर सेल शाजापुर ने 10000 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ा कुल 15 लाख के सोने चांदी के जेवर बरामद किए है।
जिला पुलिस अधीक्षक शाजापुर शैलेंद्र सिंह चौहान ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि वर्ष 2017 में सितंबर माह में फरियादी निलेश जैन निवासी शाजापुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के बंगले के सामने के यहां 14-15 सितंबर की रात्रि को चोरों ने धावा बोलकर लगभग ढाई लाख का माल चुरा लिया था इस सिलसिले में साइबर सेल शाजापुर के द्वारा आरोपी संतोष पारदी निवासी जिला गुना जिस पर 10000 हजार रुपए का इनाम एवं विभिन्न राज्यों में आरोपी के विरुद्ध लगभग 25 प्रकरण पंजीबद्ध होकर कुख्यात नकबजन है आरोपी ने पूछताछ में फरियादी नीलेश जैन के यहां अपने साथी ओम प्रकाश पारदी चरण पारदी सोलन पारदी अजमल के साथ मिलकर उक्त घटना को गठित करना स्वीकार किया एवं चोरी गया माल लगभग आधा किलो सोने के खानदानी जेवर कीमती डेढ लाख रुपए का पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक शाजपुर के द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है तथा बताया है कि जिला पुलिस अधीक्षक गुना के द्वारा घोषित इनाम की राशि भी जिला शाजापुर को को प्रदान की जाएगी