ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के लहार में शादी समारोह से लौटतें में दंपति से लूट और युवक की हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड लिया। दोनों आरोपी लहार के चौरई गांव के रहने वाले हैं। पकडे गए आरोपियों से पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए 2 कट्टे और लूटे गए जेवरात बरामद किए हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 बाइक और बरामद की हैं, जो लूट और चोरी की हैं। भिण्ड पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस का कहना है आरोपियों के 3 साथी अभी फरार हैं। वारदात के समय यह साथी बाइक से आगे-पीछे रहते हैं। फरार आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस टीम बनाई गई है।
12 मई की दरमियानी रात भिण्ड जिले के लहार के शिवहरे मैरिज गार्डन में शादी समारोह से गंगा सिंह कुशवाह निवासी कारे का पुरा अपनी पत्नी उर्मिला बेटे कुनाल और मौसेरे भाई रामू कुशवाह गांव लौट रहे थे। बाइक रामू चला रहे थे। देर रात्रि को सुंदरपुरा-छिदी के रास्ते पर बाइक सवार दो बदमाशों ने आकर इन्हें रोका था और कट्टा दिखाकर मारपीट कर जेवरात और नकदी मांगे थे। जेवरात, नकदी देने में देरी हुई तो बदमाशों ने कुनाल को सूखी नहर में फेंक दिया था। कुनाल को फेंके जाने से रामू ने संघर्ष किया और बदमाशों के कट्टे की नाल पकड ली थी। नाल पकडते ही बदमाशों ने गोली चला दी थी। रामू के सीने में गोली लगने स उसकी मौके पर हीे मौत हो गई थी। बदमाश मारपीट कर गंगा सिंह, उर्मिला के पास से मंगलसूत्र, झुमकी, 5 हजार रुपए और मोबाइल फोन लूट ले गए थे।
वारदात के दौरान जब बदमाश भागे तो गंगा सिंह ने उनकी बाइक को देख लिया था। पुलिस को गंगा सिंह ने बाइक के बारे में बताया। इसको लेकर एसपी रूडोल्फ अल्वारेस ने मुखबिर सक्रिय किए। पुलिस को सूचना मिली कि चौरई गांव निवासी कृष्णा कुशवाह और अरविंद कुशवाह ने वारदात को अंजाम दिया है। एसपी ने मोबाइल कॉल डिटेल भी निकलवाई। पुलिस ने आरोपितों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 कट्टे, तीन बाइक बरामद कर ली है।
वारदात के दौरान आरोपियों ने गंगा सिंह से मोबाइल लूटा था। एसपी ने बताया कि यह मोबाइल आरोपियों ने जला दिया था। इनका मकसद था कि पुलिस मोबाइल की मदद से उन तक नहीं पहुंच जाए। आरोपियों ने 24 अप्रैल 2019 को बुद्वपुरा लहार से बाइक को लूटा था। 24 अप्रैल को ही थाना मगरौल से लूट की थी। 26 अप्रैल को रौन से और 11 मई को असवार थाने के बरहा से बाइक चोरी की थी। एसपी का कहना है कि आरोपियों ने उत्तरप्रदेश में भी वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकडे गए बदमाशों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *