शिवपुरी। शिवपुरी के सिंहवास गांव के तालाब के पास आज सुबह कुछ मगरमच्छ मरे मिले। जैसे ही सुबह लोगों को इसका पता चला तो तालाब के पास भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने मगरमच्छों को रस्सियों की मदद से तालाब में डालने की भी कोशिश की। लेकिन आकार में बड़े होने की वजह से लोग उसे तालाब में नहीं डाल पाए। मगरमच्छों की मौत कैसे हुई, फिलहाल इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। लेकिन गांव के सरपंच राजू जाटव ने बताया कि, गांव के कुछ लोगों ने इस तालाब में मछली डाली थी। ऐसी आंशका जताई जा रही है कि उन्हीं लोगों ने ही जहर देकर मगरमच्छों को मारा होगा। गांववालों ने वन विभाग और पुलिस को इसकी शिकायत की है।
प्राथमिक जानकारी में मछली के शिकार के दौरान मौत होने की बात सामने आई। मौके पर गए वन विभाग के रेंजर आरकेएस धाकड ने बताया कि पीएम के लिए दोनों को नेशनल पार्क ले जाया जा रहा है। जिसके बाद ही असल वजह सामने आएगी।