छिंदवाड़ा| मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां बारातियों से भरी बस को एक तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी| इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं| मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है| जहां घायलों को जब जिला अस्पताल लाया गया तो इलाज में हुई देरी की वजह से परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक जिले की धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सारना-बनगांव रोड पर तेज रफ्तार ट्रक और सवारी बस में जोरदार भिड़ंत हो गई| इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई| हादसा उस वक्त हुआ जब बारातियों को लेकर आ रही बस को छिंदवाड़ा की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया| वहीं अस्पताल में मृतकों के पोस्टमार्ट के लिए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। भारी पुलिस बल जिला अस्पताल में तैनात किया गया। एक गम्भीर घायल को नागपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई।
बस और ट्रक की भिंड़ंत के बाद चार लोगों की जिला अस्पताल में मौत हो चुकी थी। एक घायल को नागपुर रेफर किया था, उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस तरह अभी तक पांच लोगों की मौत हुई है।