उत्तर प्रदेश में लखनऊ संसदीय सीट की लड़ाई काफ़ी दिलचस्प हो गई है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह यहां से मौजूदा सांसद हैं और इस बार भी बीजेपी से उम्मीदवार हैं. कांग्रेस पार्टी ने आचार्य प्रमोद कृष्णन को उतारा है. वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने फ़िल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को टिकट दिया है.
पूनम सिन्हा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, लखनऊ उनके लिए नई जगह भी है और उनका मुक़ाबला भी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से है. बीबीसी के साथ ख़ास बातचीत में उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि उनका किसी से मुक़ाबला नहीं है और वो इस चुनाव को बड़ी आसानी से जीत रही हैं.
इस सवाल के जवाब पर कि आपके सामने एक ओर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हैं जो पिछली बार भी यहीं से चुनाव जीत चुके हैं. पूनम सिन्हा ने कहा, “मेरे ख़िलाफ़ गृहमंत्री खड़े हैं तो क्या हुआ, मैं भी तो गृहमंत्री हूं, अपने घर की देखभाल करती हूं.”
पूनम सिन्हा कहती हैं कि लखनऊ से चुनाव लड़ना उनके लिए चुनौतीपूर्ण तो है लेकिन इस चुनौती का उन्होंने बहुत ही बहादुरी से सामना किया है. उनका मानना है कि लखनऊ में उन्हें सरकार के ख़िलाफ़ काफ़ी आक्रोश दिख रहा है.