मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नगरा सिलावली के राधाकुंड में डूबने से आज सुबह 10 बजे तीन बच्चों की मौत हो गई। परिजन इलाज की आस में बच्चों को लेकर मुरैना जिला अस्पताल आए लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के पोरसा क्षेत्र के नगरा सिलावली गांव में रहने वाले बबलू तोमर आज सुबह 9 बजे कोंडा वाले हनुमान मंदिर पर पूजा करने गए थे। मंदिर चूंकि घर से दूर नहीं था इसलिए बबलू के साथ उनके बडे भाई रामू तोमर के तीन बच्चे अंशुल 8 वर्ष शैलू 6 वर्ष व गोलू 4 वर्ष साथ चले गए। बबलू मंदिर में पूजा अर्चना करने में तल्लीन रहे तब तक मंदिर परिसर में खेल रहे ये तीनों बच्चे, राधाकुंड की ओर गए और नहाने के मन से उन्होंने उसमें छलांग लगा दी। राधाकुंड गहरा था इसलिए कूदते ही तीनों बच्चों का दम घुट गया। बबलू तोमर जब पूजा करके मंदिर से बाहर आए तो पाया तो बच्चे गायब हैं। इधर-उधर तलाशी के दौरान बच्चे नहीं मिले तो बबलू को लगा कि भतीजे कहीं घर वापस नहीं चले गए हों।
बबलू ने घर जाकर तलाशा तो पता चला कि बच्चे तो घर आए ही नहीं हैं। बबलू लौटकर मंदिर पहुंचा तो पाया कि दो बच्चे मृत अवस्था में राधाकुंड में तैर रहे हैं। बबलू ने परिवार के लोगों को मौके पर बुलाया और घटनास्थल पर भीड जमा हुई तब तक तीसरा बच्चा भी कुंड की तलहटी में से उठकर पानी की तह पर आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *