जबलपुर। युवा इंका नेता एवं पार्षद अमरीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि शहर के निजी स्कूल संचालकों द्वारा एडमीशन फीस एवं मासिक फीस सहित स्कूलों में प्रवेश के लिए की जा रही मनमानी पर लगाम कसने की मांग को लेकर आज युवक कांग्रेस द्वारा ओमती एसडीएम को जिलाध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्षद अमरीश मिश्रा के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कई स्कूल संचालकों ने अपनी मर्जी से फीस में बढ़ोत्तरी की है वहीं एडमीशन फीस में भी स्कूल संचालक नियमों को ताक में रखकर आम अभिभावकों को लूटे जा रहे हैं। कांग्रेस सदस्यों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा सख्ती बरतने पर स्कूल प्रबंधन को हो रहे
नुकसान की भरपाई करने स्कूल संचालकों ने फीस वृद्धि के साथ री-एडमीशन राशि में इजाफा कर हो रहे घाटे को पूरा करने अभिभावको से राशि वसूली जा रही है।। इस प्रकार दोनों ओर से तो अभिभावक ही पिस रहा है। जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्कूल संचालकों की मनमानी इस हद तक होती है कि अभिभावक चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इसी तरह शहर के निजी स्कूलों में बच्चों से मई-जून की फीस भी जबरन वसूली जा रही है।