रीवा। इसे बिडंबना ही कहा जाएगा जिसने घर-घर शौचालय बनवाए और जब जरुरत पडी तो खुद ही भटकना पडा शौचालय के लिए सत्ता से उतरने के बाद कभी भी कुछ भी हो सकता है। जिसकी परिकल्पना न करें वह तक घटित हो जाता है। रविवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा मे जनसभा को संबोधित करने आए थे। नईगढ़ी में आम सभा संबोधित करने के बाद जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मनगवां के लिए निकलना था उसी दौरान उन्हें शौचालय की आवश्यकता महसूस हुई तब यह पता चला कि उनके लिए शौचालय की व्यवस्था ना तो जिला प्रशासन ने की है और ना ही भाजपाइयों ने ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री को सरकारी स्कूल में बने छात्राओं के शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ा। संभवतः पहली बार इस तरह के हालात श्री चौहान के सामने आए।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रीवा आने के दौरान दूसरी बार वापसी में परेशानी देखने को मिली। रीवा की सभाएं करने के बाद श्री चौहान को मैहर के लिए रवाना होना था, जैसे ही वे हेलीकॉप्टर की तरफ बढे तो जानकारी मिली की हेलीकॉप्टर मे खराबी आ गई है। करीब एक घंटे बाद भी जब हेलीकॉप्टर उडने के लिए तैयार नहीं हुआ तो मामा नाम से मध्यप्रदेश में लोकप्रिय हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बाईरोड मैहर के लिए निकलना पडा। कुछ दिनों पहले भी श्री चौहान रीवा आए थे उस दौरान भी वापसी में हेलीकॉप्टर दगा दे गया था । तब पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान को रेवांचल सुपरफास्ट से भोपाल की यात्रा करनी पडी थी। संयोगवश उस दिन रेवांचल 45 मिनट विलंब के साथ रीवा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी।