राजगढ़। राजगढ़ जिले के कुरावर क्षेत्र में छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को अदालत ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक आलोक श्रीवास्तव के मुताबिक शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र के ग्राम राधौखेड़ी निवासी संजय प्रजापति (30) पुत्र प्रकाश प्रजापति राजगढ़ जिले के कुरावर क्षेत्र के एक शासकीय स्कूल में पदस्थ था और किराए से रहता था।
24 अपै्रल 2018 को वह अपने ही स्कूल की 16 वर्षीय छात्रा को बाइक पर बैठाकर इंदौर के पास स्थित पीथमपुर ले गया। वहां किराए का कमरा लेकर उसे दो माह तक रखा और दुष्कर्म किया।
परिजनों की शिकायत पर कुरावर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की, तब मोबाइल लोकेशन के आधार पर शिक्षक को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद किया। इस मामले की सुनवाई के बाद द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शशिसिंह ने संजय प्रजापति को 10 साल कैद की सजा सुनाई।