ग्वालियर।

मिजाजीलाल जैन

मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले के लहार क्षेत्र के दबोह के वार्ड नम्बर 2 में बेटी के जन्म पर कल 2 माह बाद ससुराल से पछ में आए उपहारों पर पति-पत्नी में विवाद हो गया था। पछ में सामान और उपहार देकर युवक के ससुराल वाले वापस जा चुके थे। ससुराल वाले वापस जाने के बाद इन्हीं उपहारों को लेकर पति-पत्नी में विवाद ोि गया। विवाद इतना बढ गया कि पति-पत्नी ने कमरा बंद कर केरोसिन डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया। आग की लपटों से घिरने के बाद पति-पत्नी की चीखें निकली तब पडोस के लोग बचाने के लिए दौडे। आग में 2 माह की नन्हीं मासूम बेटी भी झुलसी हुई थी। तीनों को पडोसी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर किया। ग्वालियर में कल इलाज के दौरान पति-पत्नी की मौत हो गई।
भिण्ड जिले के दबोह के वार्ड 12 निवासी आनंद दौहर 24 वर्ष के घर में चिरुली गांव से ससुराल वाले बेटी निधि के 2 माह के होने पर पछ लेकर आए थे। पछ देने के बाद ससुराल वाले वापस चले गए। आनंद का पत्नी शारदा देवी से पछ में आए उपहारों को लेकर मुंहवाद हुआ। विवाद काफी बढ गया तो पति-पत्नी ने अपने आप को कमरे में बंद कर दोनों ने अपने ऊपर केरोसिन छिडककर खुद को आग के हवाले कर लिया। इसी आग में पलंग पर लेटी 2 माह की निधि भी झुलस गई। घर में पति-पत्नी और मासूम थी। 65 वर्षीय मां कैलाशी देवी घर के बाहर बैठी थी। चीखें सुनकर मां ने पडोस के लोगों को बुलाया। पडोसी घर में पहुंचे गेट तोडकर कमरे में घुसे तो देखा कि आनंद और शारदा बुरी तरह से आग की लपटों में झुलसे हुए थे। मासूम निधि भी आग से झुलस गई थी। पडोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और तीनों को अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को ग्वालियर जेएएच में रेफर किया था। ग्वालियर में इलाज के दौरान कल देर शाम को पति-पत्नी की मौत हो गई। बेटी की हालत स्थिर है। दबोह टीआई नवीन यादव का कहना है कि वे इस मामले की वारीकी से जांच करेंगे कि पछ आने के बाद पति-पत्नी में ऐसी क्या बात हुई, जिसके चलते ऐसा कदम उठाया। आनंद की शारदा से शादी पिछले साल 11 मई को हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *