ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिला न्यायालय में आज भिण्ड जिले के अटेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने आत्म समर्पण कर दिया। जहां न्यायालय में हेमंत कटारे को जमानत मिल गई।
भिण्ड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम खेरी में आत रास्ते को लेकर कल्याण सिंह जाटव का विमलेश मिश्रा के साथ 2 मई 2017 को विवाद हो गया था। जिसमें विमलेश मिश्रा और उनके सहयोगियों ने कल्याण सिंह की मारपीट कर दी थी। अटेर थाना पुलिस ने कल्याण सिंह जाटव की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। 16 अगस्त 2017 को फिर से कल्याण सिंह जाटव के साथ पिथनपुरा चौराहे पर विजय कुमार, अजय कुमार, विशाल और आशीष निवासी खेरी ने पकडकर मारपीट कर दी। कल्याण सिंह जाटव के साथ मारपीट के मामले में भिण्ड जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता ने अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे को भी आरोपी बना दिया था। इस पूरू मामले की अटेर के पूर्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) इन्द्रवीर सिंह भदौरिया ने जांच की। इसके बाद अटेर के ही पूर्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चेतन आर्य ने जांच की तो उन्होंने हेमंत कटारे के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं होने के चलते खात्मा रिपोर्ट लगाई थी। पर न्यायालय ने फिर से हेमंत कटारे को आरोपी बना दिया था। साथ ही हेमंत कटारे का गिरफ्तारी वारंट जारी कर भिण्ड पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए थे कि इसे किसी सीनियर पुलिस अधिकारी से तामील कराया जाए। इस मामले में आज हेमंत कटारे भिण्ड जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता के न्यायालय में पेश हुए। जहां न्यायाधीश ने एक लाख रुपए की व्यक्तिगत मुचलके पर जमानत दे दी गई।