ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले के मिहोना में वार्ड क्रमांक 15 में शॉर्ट सर्किट से घर के स्टोर रूम में भीषण आग लग गई। आग में स्टोर रूम में सो रही युवती की जिंदा जलने से मौत हो गई। परिजन ने पुलिस और फायर बिग्रेड की मदद से दीवार तोडकर कमरे से युवती के शव को बाहर निकाला। एफएसएल अधिकारी डॉ. पी अजय सोनी ने घटनास्थल का मुआयना किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक भिण्ड जिले के मिहोना के वार्ड 15 में रहने वाले अनिल गुप्ता की मां मुन्नीदेवी का आज एक अप्रैल को दिल का ऑपरेशन होना था। ऐसे में घर में रिश्तेदार आए हुए थे। अनिल गुप्ता की बेटी रमा गुप्ता (22 वर्ष) मामा की बेटी वर्षा के साथ घर के ऊपर स्टोर रूम में सोने के लिए चली गई। वर्षा और रमा स्टोर रूम में पडे पलंग पर सो गई थी। रात में करीब 2 बजे वर्षा जागकर नीचे कमरे में सोने के लिए चली आई। कल सुवह अचानक घर में शॉर्ट सर्किट हुआ। शॉर्ट सर्किट से स्टोररूम में भयंकर आग लग गई। रमा आग और धुएं के कारण बेहोश हुई होगी। इससे कमरे से बाहर नहीं निकल पाई। भीषण आग से रमा की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग बुझाने के लिए परिजन ने डायल 100 को कॉल कर पुलिस को बुलाया। फायर बिग्रेड बुलवाई। फायर बिग्रेड का आने में समय लग गया। आग पर काबू पाने के लिए स्टोररूम की दीवार को तोडा गया। कमरे में रमा का जला हुआ शव और जला हुआ सामान मिला।
रमा के पिता अनिल गुप्ता का कहना है कि लाइन में फॉल्ट होने से घर की बिजली गुल हो गई थी। फॉल्ट चेक कर सही किया और एमसील उठाई तो दोबारा से फॉल्ट हो गया। इसी फॉल्ट से स्टोर रूम में आग भडक गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। परिजन ने पुलिस और फायर ब्रिगेड बुलाई तब तक आग स्टोररूम में रमा को जिंदा जला चुकी थी। सामान भी बुरी तरह से जलकर खाक हो गया था। स्टोर रूम की पटिया भी चटक गई हैं।
अनिल गुप्ता के घर में शॉर्ट सर्किट से आग ने स्टोर रूम में विकराल रूप धारण किया। गुप्ता के घर के स्टोर रूम में करीब 7 लीटर केरोसिन रखा था। केरोसिन के कारण ही आग ने भयंकर रूप धारण किया। इससे रमा को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। जांच के लिए पहुंचे एफएसएल अधिकारी डॉ. पी अजय सोनी का कहना है कि स्टोररूम में केरोसिन के अलावा भी कई ज्वलनशील पदार्थ रखे थे। इससे आग ने बडा रूम धारण किया।
घटना के बाद परिजन रमा का पीएम नहीं कराने की बात कहने लगे। रमा के भाई कपिल गुप्ता और परिजन ने पुलिस से कहा कि मौत अकस्मात हुई है। इससे पीएम की आवश्यकता नहीं है। मिहोना टीआई मनोज राजपूत ने परिजन को समझाइश दी। टीआई की समझाइश के बाद परिजन पीएम कराने के लिए राजी हुए। स्टोर रूम में रमा का शव बैठी हुई हालत में सिर के बल नीचे की ओर झुका मिला था। इस पर एफएसएल अधिकारी डॉ पी अजय सोनी का कहना है आग लगने के दौरान धुएं से व्यक्ति बेहोश हो जाता है। बेहोशी की हालत में व्यक्ति का शरीर किसी भी अवस्था में हो सकता है। पी अजय सोनी ने आज यहां बताया कि स्टोररूम में केरोसिन के अलावा काफी ज्वलनशील पदार्थ थे। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवती की मौत जलने से हुई है। या इससे पहले ही हो गई थी। हम हर ऐंगल से जांच कर रहे हैं।