ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कल रात अचानक भिण्ड एसपी रुडोल्फ अल्वारेस अचानक भ्रमण पर निकले। उन्होंने अवैध ढंग से चल रहे दो खदानों पर दबिश दी, जहां से अवैध रूप से रेत ले जा रहे 11 वाहनों को पकडकर थानों में खडा करवा दिया। साथ ही उनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भिण्ड एसपी कल देर रात अचानक भिण्ड जिले के अमायन थाना क्षेत्र में आने वाली बछरेंटा खदान पर पहुंच गए। उनके साथ स्थानीय थाना पुलिस बल भी था। बछरेंटा खदान पर एसपी ने अवैध रूप से रेत भर रहे वाहनों को पकड लिया। वहीं एसपी को देख रेत माफिया भाग खडा हुआ। इसके बाद एसपी ने लहार एसडीओपी यूके दीक्षित और लहार थाना प्रभारी दिलीप यादव को बल के साथ पर्रायंच और मटियावली खदान पर कार्रवाई के लिए भेजा। वहीं एसपी स्वयं नयागांव थाना क्षेत्र की जखमोली खदान पर पहुंचे। जहां से भी अवैध रूप से रेत भर रहे वाहनों को पकड़ा। देर रात चली इस कार्रवाई के दौरान कुल 11 वाहन पकडे गए, जिनके विरुद्ध माइनिंग एक्ट के तहत प्रकरण तैयार किए।