छिंदवाड़ा | मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों पर कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है| वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ की छिंदवाड़ा सीट पर उनके बेटे नकुल नाथ का लड़ना बिलकुल तय है| सीएम कमलनाथ ने भी छिंदवाड़ा दौरे पर जनता के बीच बेटे नकुलनाथ को अपनी परंपरागत सीट से लॉन्च कर दिया। इस दौरान नाथ ने मजाकिया लहजे में बड़ा बयान दिया| उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी अब नकुलनाथ को सौंप रहा हूं और अगर वह काम नहीं करें तो उसके कपडे फाड़ देना|

दरअसल, मुख्यमंत्री कमलनाथ तीन दिवसीय दौर पर छिंदवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में सम्बोधित किया| इस दौरान एक कार्यक्रम में बुधवार को कमलनाथ ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा मुझ पर प्रदेश की जिम्मेदारी है, छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी नकुलनाथ को दे रहा हूं, इनको पकड़कर रखिएगा, काम न करें तो इनके कपड़े फाड़िएगा। उन्होंने लोगों से कहा है कि “वर्ष 2019 से हम नई दिशा में बढ़ेंगे, जहां विकास कार्यो की जरूरत है, उसे पूरा किया जाएगा, अभी लोग बाहर से आते हैं और छिंदवाड़ा के विकास कार्य को देखते हैं, हमारी इच्छा है कि विभिन्न क्षेत्रों के आदिवासी समुदाय के लोग भी यहां आएं और देखें कि इस क्षेत्र के आदिवासियों का कितना विकास हुआ है, यह इतिहास हमें बनाना है।

बता दें कि नौ बार छिंदवाड़ा से सांसद रहे कमलनाथ अब मुख्यमंत्री हैं और अब उनकी जगह उनके बेटे यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे| वहीं विधानसभा का सदस्य बनने के लिए कमलनाथ विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे| उनके दीपक सक्सेना ने सीट छोड़ी है| कमलनाथ का अच्छा खासा प्रभाव उनके क्षेत्र में हैं, जिसके चलते आसानी से नकुल नाथ की लॉन्चिंग हो गई है| पार्टी पर वंशवाद के उठते सवालों के बीच एक और नेता पुत्र मध्य प्रदेश की राजनीति में चमकता दिखाई देने वाला है| अभी तक छिंदवाड़ा से भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है| हालाँकि इसकी उम्मीद कम ही है कि बीजेपी अपने बड़े नेताओं में से किसी को यहां आजमाए| जिसके चलते नकुल नाथ के लिए अपनी पहली जीत हासिल करना आसान हो सकता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *