छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार किसी भी हाल में नहीं बनेगी। अपने तीन महीने के कार्यकाल के दौरान जनता से किए गए वादों को पूरा करने की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हमले बीजेपी की 15 साल की सरकार से अधिक काम तीन महीने में किया है। उन्होंने कहा कि आलाकमान से जहां प्रचार करने का आदेश मिलेगी वह वहां जाएंगे। इस दौरान उनके पुत्र नकुलनाथ भी साथ थे।
गौरतलब है कि इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सीट पर कांग्रेस ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। पार्टी इन सीटों पर किसी भी हालत में जीत चाहती है। प्रदेश के चारोंं महानगर कई दशकों से बीजेपी का गढ़ माने जाते हैं। जबलपुर से कांग्रेस में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का नाम सबसे आगे है। वहीं, ग्वलियर से सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी का नाम लगभग तय माना जा रहा है। इसके फैसला सिंधिया के बाद आलाकमान को करना है। वहीं, इंदौर पर सिंधिया के नाम की चर्चा है लेकिन प्रबल दावेदारी उनकी नहीं मानी जा रही है।