जबलपुर। सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर तीन स्टार लगी वर्दी में नकली पिस्टल फंसाई और वसूली करने के लिए निकल पड़ा। यह बहुरूपिया भोपाल से जबलपुर काम की तलाश में आया था। यहां मनपसंद काम न मिलने पर लोगों को ठगने की योजना बनाई। कहीं से पुलिस की वर्दी खरीदी, उस पर तीन स्टार लगवाए और सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर लोगों को धौंस दिखाकर वसूली करने लगा।
शनिवार रात गोरखपुर स्थित शराब दुकान पर भी उसने ऐसा ही किया, लेकिन यहां गद्दीदार को उस पर शक हो गया। फिर क्या था उसने गोरखपुर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने कथित इंस्पेक्टर को थाने में ले जाकर पूछताछ की तो वह बेनकाब हो गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपित ने इस तरह की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
गोरखपुर थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि मूलतः मंदाकिनी सोसायटी कोलार रोड भोपाल और वर्तमान में राजुल सिटी गंगानगर जबलपुर निवासी सौरभ शर्मा (38) शनिवार रात करीब 11.20 बजे कार (एमपी-20, सीएफ-4765) से दशमेश द्वार स्थित शराब की दुकान में पहुंचा। उसने थ्री स्टार लगी पुलिस की वर्दी में पिस्टल खोंस रखी थी। कथित इंस्पेक्टर ने दुकान के कर्मचारी यशवंत सोनकर निवासी बड़ा पत्थर रांझी पर धौंस जमाते हुए कहा कि तुम लोग दुकान में अहाता चलाकर अवैध रूप से शराब पिलाते हो। चुनाव आचार संहिता लागू है, दुकान सील कर दी जाएगी। कार्रवाई से बचाने के लिए उसने 20 हजार रुपए की मांग की। शक होने पर यशवंत ने गोरखपुर पुलिस को सूचना दे दी। जिससे आरोपित की पोल खुल गई।
पुलिस ने सौरभ से पूछताछ की तो उसने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताया। प्रमाण के तौर पर परिचय पत्र पेश कर दिया। तब तक पुलिस उसे इंस्पेक्टर ही समझती रही। लेकिन जैसे ही कैडर, ट्रेनिंग, बैच के बारे में पूछा गया तो वह पसीना-पसीना हो गया। पुलिस को हकीकत समझते देर न लगी।
रिवॉल्वर की जांच की गई तो वह भी नकली निकली। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित ने सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर लोगों को ठगना स्वीकार किया। उसने वर्दी कहां से ली, नेमप्लेट कहां बनवाया, सीबीआई का परिचय पत्र कैसे तैयार कराया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। उसके कब्जे से कार, 14 सौ रुपए नकद, वाहन संबंधी दस्तावेज आदि जब्त किए गए हैं। उसने यह भी बताया कि काम की तलाश में तीन माह पूर्व परिवार लेकर जबलपुर आया था। यहां आर्केस्ट्रा में काम करने लगा, लेकिन खर्च न चल पाने के कारण लोगों से ठगी करने लगा।