छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सबसे ज्यादा आंतकी हमले केंद्र में रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के कार्यकाल में हुए है।
कमलनाथ आज यहां दो दिन के छिंदवाडा प्रवास के बाद शाम को यहां से नई दिल्ली रवाना होने के पूर्व हवाई पट्टी पर पत्रकारों से संक्षिप्त मुलाकात में यह बात कही।
प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी द्वारा शुरू की गई “मैं भी चौकीदार” मुहिम पर पूछे गये सवाल पर श्री कमलनाथ ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “ये कैसे चौकीदार है पूरा देश जानता है, आज श्री मोदी कह रहे है कि देश असुरक्षित है, इसका मतलब कि आर्मी, नेवी, एयरफोर्स मोदी ने बनवाई, इसका मतलब पाकिस्तान से युद्ध मोदी ने लडवाया।
उन्होंने कहा कि यह आज सब गुमराह करने वाली बाते है, सबसे ज्यादा आंतकी हमले केंद्र में रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में हुए, संसद में हमला हुआ, तब मैं अंदर बैठा था तब भाजपा की सरकार थी, तो मतलब यह हुआ कि पांच साल पहिले देश असुरक्षित था आज मोदी के आने के बाद देश सुरक्षित हो गया, यह भी एक अच्छा मजाक है।