बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा तथा निवाली विकास खंड के कई विद्यालयों में सामूहिक नकल के प्रकरणों के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

सेंधवा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ योगेश भरसट ने बताया कि मामले की संज्ञान में आने के उपरांत जांच के आदेश दिए गए हैं।

उधर सेंधवा के विकास खंड शिक्षा अधिकारी पी के माथुर ने भी उपलब्ध कराए गए वीडियो तथा फोटो पर प्रथम दृष्टि या सहमति जताते हुए कार्रवाई की बात कही है।

कल सेंधवा के पिपलिया गोई, काला पाट व नवलपुरा और निवाली विकास खंड के बड़गांव, मोर गुन व निवाली में प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा वार्षिक परीक्षाओं में खुलेआम नकल कराए जाने की बात सामने आई थी। विभिन्न विद्यालयों में गाइड के माध्यम से, समूह में विद्यार्थियों को बैठाकर, शिक्षकों द्वारा कॉपी में लिखकर तथा ब्लैक बोर्ड पर उत्तर लिखे जाने की बात सामने आई थी।

प्राथमिक विद्यालय बड़गांव के शिक्षक आप सिंह आर्य एक विद्यार्थी की उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखते पाए गए थे । पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह केवल एक ही प्रश्न के उत्तर बता रहे थे क्योंकि विद्यार्थी को उक्त प्रश्न कठिन लग रहा था। पत्रकारों के एक दल ने विद्यालयों में परीक्षा कक्ष में जाकर नकल के वीडियो बनाए थे ।

इसी तरह खरगोन के जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे में कल जिले के कसरावद स्थित दो शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में नकल के प्रकरण सामने आने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *