भोपाल । बीएसएनएल उपभोक्ताओं को सुलभ प्लान महंगा पड़ेगा,क्योंकि कंपनी ने लैंडलाइन और डब्ल्यूएलएल टेलीफोन के सुलभ प्लान में पहली बार किराए में वृद्धि की घोषणा की है। नई दर के अनुसार इस प्लान के उपभोक्ताओं को अब 99 के बजाय 120 रुपए प्रतिमाह किराया देना पड़ेगा। इस प्लान में उपभोक्ताओं को लैंडलाइन और डब्ल्यूएलएल टेलीफोन सुविधा मिलती है जिस पर सिर्फ इनकमिंग कॉल होते हैं। इससे प्लान के करीब 20 हजार उपभोक्ता प्रभावित होंगे। इनको अप्रैल का टेलीफोन बिल में बढ़ा हुआ किराया देना पड़ेगा, इसमें सेवाकर अलग रहेगा।
ऑनलाइन बिल पर छूट बंद
कंपनी ने लैंडलाइन और मोबाइल का बिल का ऑनलाइन भुगतान करने पर कुल राशि का एक प्रतिशत दिए जाने वाले छूट को समाप्त कर दिया है। इस सेवा का उपयोग पोस्टपेड मोबाइल धारक और ब्रॉडबैंड कनेक्शन वाले उपभोक्त सबसे ज्यादा करते थे। इसके पूर्व कंपनी ने मुफ्त एसएमएस के प्लानों में भी संशोधन किया गया है।
युवाओं को लुभाने की तैयारी
कंपनी ने युवा उपभोक्ताओं को टारगेट किया है। कंपनी ने 3जी डाटा टैरिफ वाउचर युवा दोबारा लांच किया है। इसमें कंपनी 121 और 599 रुपए के दो 3 जी डाटा विशेष प्लान लाई है इसके तहत 121 रुपए के वाउचर से दिन 250 एमपी डाटा तथा राम 1250 एमबी डाटा इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं 599 के वाउचर पर दिन में 3000 एमबी डाटा तथा रात में 4000 एमबी डाटा डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगा।