ठाणे। मुंबई से सटे ठाणे जिले में गुरुवार शाम ढही अवैध बहुमंजिला इमारत के मलबे में दब कर 72 लोग काल का ग्रास बन गए और 70 के करीब घायल हो गए। कई शवों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। नींद से जागे प्रशासन ने महानगर पालिका के उपायुक्त और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने शुक्रवार को सदन को बताया कि घटना की अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर की जांच कराने के आदेश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस किसी की भी लापरवाही सामने आएगी वह दंडित किया जाएगा। ठाणे के पुलिस आयुक्त केपी रघुवंशी ने बताया कि बिल्डर सलिल और खलील जामदार के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
13 परिजनों की मौत से सदमें में इमरान
सुनहरे भविष्य और अच्छे रोजगार की तलाश में दिल्ली से मुंबई गए 37 वर्षीय इमरान सिद्दीकी को जरा सा भी अहसास नहीं था कि जिस आशियाने में वह पत्नी और परिजनों के साथ रह रहा है, आखिरकार वही उनकी मौत का सबब बनेगी। इमरान खुशकिस्मत रहे कि ताश के पत्तों की तरह गिरी इमारत में वह सकुशल बच गए , लेकिन उसके परिजन इतने नसीब वाले नहीं रहे, सबकी मौत हो गई। हादसे में इमरान की 8 माह की गर्भवती पत्नी शकीला समेत 12 अन्य रिश्तेदारों की मौत हो गई।