रीवा। प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने सोमबार को डीजीपी को मादक पदार्थो के कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाई किए जाने के निर्देश दिए ही थे कि आईजी उमेश जोगा के मुखबिर तंत्र से मिली सटीक सूचना के बाद डीआईजी अविनाश शर्मा, एसपी आबिद खान के निर्देश पर एएसपी आशुतोष गुप्ता, शिवकुमार बर्मा के मागर्दर्शन में एक बार फिर रीवा पुलिस ने गाजा तस्करों की कमर तोड़कर रख दी है, इस बार पुलिस ने घेराबंदी करते हुए करिए 1 करोड़ कीमत का 10 क्विंटल से ज्यादा गाजा लोड ट्रक को पकड़ा है, पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चोरहटा थाना प्रभारी अनिमेष दुवेदी ओर एसआई शिवा अग्रवाल के नेतृत्व में टीमो का गठन किया गया था, जिसके बाद गाजा की बड़ी खेप तस्करों सहित पकड़ी गई है।
मुखबिर की सटीक सूचना के बाद आईजी उमेश जोगा के निर्देश पर एसपी आबिद खान एसपी आशुतोष गुप्ता, शिवकुमार वर्मा ने शहर से करीब 2.66 किमी दूर जबलपुर से पुलिस की टीमो ने गाजा तस्करों को पकड़ने जाल बिछा रखा था, जिसकी भनक तस्करों को उस वक्त तक नही लगी जब तक पुलिस ने अपना काम पूरा नही कर लिया।
गाजे की इस खेप सहित तस्करों को पकड़ने के लिए आईजी उमेश जोगा द्वारा बिते 15 दिनों से कड़ी मेहनत की जा रही थी ओर जैसे ही गाजे की खेप उड़ीसा से ट्रक में लोड होकर निकली तभी से एसपी ओर दोनो एएसपी ने मोर्चा सम्हाल लिया जिसके बाद यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।
शातिर दिमाक गाजा तस्करों ने पुलिस को चकमा देने और गाजे की महक को छिपाने के प्रयास में ट्रक के ऊपरी हिस्से में डालडा के डब्बे लोड कर दिए थे जबकी उसके नीचे गाजे की बड़ी खेप छिपा रखी थी। जो पुलिस की नजरों से नही बच सकी
सूत्रों की माने तो गाजा तस्करों ने लंबे समय से गाजे की खेप लाने के लिए उड़ीसा में गाजा ब्यापारी के यहां रुपए जमा कर रखे थे लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस की मुस्तेदी को देख तस्करों ने गाजा की खेप को रोक दिया था, जैसे ही उन्हें आभास हुआ कि पुलिस ढीली पड़ गई तो तस्करों ने खेप मंगा ली लेकिन उन्हें क्या पता पुलिस अधिकारी उनके इसी पल का इंतजार कर रहे थे।
गाजा तस्करों गाजे का स्टॉक आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए किया जा रहा था, क्यों जल्द ही फिर आचार सहिता लग जाती और पुलिस मुस्तेद हो जाती जिसे गाजे की बड़ी खेप नही आ पति इस गाने बढ़े हुए दामो में चुनाव के दौरान बिक्री किया जाता।
एक करोड़ के गाजे की खेप पकड़ने के बाद जहा आईजी उमेश जोगा एसपी आबिद खान सहित पूरी टीम को प्रदेश पुलिस के मुखिया ऋषि कुमार शुक्ला ने बधाई दी वही आईजी ने एसपी आबिद खान एएसपी आशुतोष गुप्ता, शिवकुमार वर्मा सहित टीम के सदस्यों को बेल्डन कहते हुए बधाई दी है, ओर कार्यवाई में शामिल लोगों को पुरुस्कृत करने को कहा है।