बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर कांग्रेस पर हमला बोला. मायावती ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा राज कांग्रेस पार्टी ने किया है. हमें 1984 में अपनी पार्टी बनानी पड़ी. हमारे बाद भी कई पार्टियां बनी लेकिन उनकी सोच कांग्रेस पार्टी से कुछ अलग नहीं है. इस चुनाव में कांग्रेस एंड कंपनी को सबक सिखाएंगे. मायावती ने अपने गठबंधन पर कहा कि सपा के साथ जो गठबंधन हुआ है उससे बीजेपी के होश उड़ गए हैं.
मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तीन राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम से बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी को भी सबक सीखने की जरूरत है. चुनाव परिणाम से साफ है कि सिर्फ जुमले और झूठे वादे करने वालों का अब टाइम नहीं है.
वहीं हनुमान की जाति बताने के मुद्दे पर मायावती ने बीजेपी पर हमला बोला. मायावती ने कहा कि आज बीजेपी के लोग भगवान को अपनी-अपनी जाति का बताने में लगे हैं. इन्होंने तो मुसलामानों की जुम्मा की नवाज पर भी सरकारी मशीनरी का उपयोग करना शुरू कर दिया है. बसपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का भी दुरुपयोग कर रही है, जिसका ताजा ताजा उदाहरण सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं. बीजेपी की केंद्र सरकार सरकारी ऊर्जा का उपयोग ऐसी जगह कर रही है जहां जन कल्याण कम और भ्रष्टाचार ज्यादा है.
मायावती ने कहा कि जिन महापुरुषों के बताए रास्ते को अपनाने के लिए मैंने अपनी जिंदगी समर्पित की है. हमारी पार्टी गरीब, पिछड़ों की मदद के लिए हमेशा कार्य करती है. मेरे जन्मदिवस के सुअवसर पर मेरे द्वारा लिखी गई किताब का हिंदी और अंग्रेजी में संस्करण का विमोचन किया जाता है. मैं सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं और नववर्ष की शुभकामनाएं देती हूं. हमारी पार्टी ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. ये प्रदेश तय करता है कि देश में किसकी सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री कौन बनेगा.
बता दें, बसपा सुप्रीमो मायावती के 63वां जन्मदिन मंगलवार को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाता है. उनके बर्थडे में बसपा नेताओं के अलावा सपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए.