भोपाल । भाजपा के 33वें स्थापना दिवस पर पार्टी की मंगलकामना के लिए न्यू मार्केट के समता चौक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवन-पूजन किया। इसके बाद यहां पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था।
हवन में सांसद कैलाश जोशी, संगठन महामंत्री अरविंद मेनन, बीडीए चेयरमेन सुरेंद्र नाथ सिंह, विधायक धु्रव नारायण सिंह, विश्वास सारंग, महिला आयोग की अध्यक्ष ऊषा चतुर्वेदी, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रमेश शमा्र गुट्टू भईया, विजेश लूनावत, अनिल अग्रवाल लिली, सुनील पांडे, चेतन सिंह सहित काफी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने यहां पर करीब 40 मिनट तक रुक कर हवन-पजन किया। सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने अपना लक्ष्य शुरूआत से ही विकास को बनाया है। मप्र में भाजपा की सरकार के कार्यकाल में काफी विकास कार्य हुए हैं। इसी वजह से इस बार पार्टी के स्थापना दिवस को विकास पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार है वहां कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल की तुलना में अधिक विकास के काम हुए हैं। मप्र में भाजपा को स्थापित करने के लिए राजमाता सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे, पंडित दीनदयाल सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठï नेताओं के योगदान के बारे में याद किया। सीएम ने कहा कि मई के अंत तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी।
Related Posts