इंदौर। मेरा सेठ कल्लू पहलवान उर्फ जगदीश करोतिया और उसका बेटा अजय कार में लाश लेकर आए थे। उन्होंने मुझसे चाबी ली और कहा कि यहां से भाग जा। उन्होंने पहले लाश को जलाया, बाद में मिट्टी में दबा दिया। सुबह प्लॉट की सफाई भी हो चुकी थी। यह खुलासा भाजपा नेता जगदीश करोतिया के नौकर लखन सूर्यवंशी ने किया है। दो वर्ष पूर्व बाणगंगा से लापता हुई ट्विंकल की मां रीटा और पिता संजय ने भी कल्लू पहलवान (पूर्व भाजपा महामंत्री), बेटे अजय करोतिया (पूर्व एल्डरमैन) और विनय व विजय पर हत्या का आरोप लगाया था। बुधवार रात पुलिस ने अचानक कल्लू के नौकर लखन और बंटी कुबड़ा को हिरासत में लिया। पांच घंटे चली पूछताछ में दोनों गुमराह करते रहे। सुबह सख्ती करने पर टूट गए।
लखन ने कहा कि कल्लू पहलवान ने ट्विंकल की हत्या की है। जिसमें उसके बेटे भी शामिल हैं। ट्विंकल को जला दिया गया है। दो वर्ष पूर्व की बात है। कल्लू पहलवान और अजय सुबह-सुबह कार (डस्टर) से आए थे। उसमें लाश रखी हुई थी। कल्लू पहलवान ने मुझसे चाबी मांगी और कहा यहां से भाग जा। मैं दूसरे दिन आया तो पूरी जगह साफ हो चुकी थी। मुझे पता चला कि ट्विंकल को जलाया था। फिर गड्ढा खोदा और मिट्टी में दबा दिया। इस जानकारी के बाद बाणगंगा पुलिस व फोरेंसिक एक्सपर्ट सांवेर रोड स्थित अवंतिका नगर में अगरबत्ती कारखाना के पास पानी की टंकी के पीछे पहुंचे और लखन द्वारा बताई जगह खुदाई की। खुदाई में जले कपड़े, कुछ अवशेष तो मिले, लेकिन हड्डियां और मानव अंग नहीं मिल पाए।