भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को डाकू कहना सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को काफी महंगा पड़ा है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद हेडमास्टर साहब को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर छवि भारद्वाज ने शासकीय कनिष्ठ बुनियादी प्राथमिक शाला जबलपुर के हेडमास्टर मुकेश तिवारी को निलंबित करने को आदेश दिया और तुरंत इसका पालन करने का भी निर्देश जारी किया।
बता दें पिछले सप्ताह जबलपुर के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे राज्य के मुख्यमंत्री को डाकू कहते नजर आए थे। इस वीडियो पर खूब बवाल मचा था। कांग्रेस ने इसको लेकर हेडमास्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। हेडमास्टर के खिलाफ कांग्रेस नेता ने पुलिस में शिकायत भी की थी। इसपर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है।
पिछले सप्ताह शासकीय कनिष्ठ बुनियादी प्राथमिक शाला जबलपुर के हेडमास्टर मुकेश तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें वह करते दिखाई दे रहे दिए कि शिवराज सिंह हमारे हैं और कमलनाथ डाकू हैं। इसपर कांग्रेस भड़क गई और मामले ने तूल पकड़ ली। इस मामले में अपनी शिकायत लेकर कांग्रेस कलेक्टर के पास पहुंची और मांग की कि मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह का बात करने वाले हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस ने यह चेतावनी भी दी थी कि अगर हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो पार्टी अपने स्तर पर प्रयास करेगी।