भोपाल ! स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ केरोसिन डालकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना में तीनों की मौत हो गई। बताया गया है कि महिला अपने बेरोजगार पति की शराब पीने की लत और आए दिन की जाने वाली मारपीट से त्रस्त थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, करारिया फार्म स्थित संभावना नगर में रघुवीर अपने परिवार के साथ किराए से रहता था। बीती रात लगभग 11 बजे क्षेत्र के लोगों ने उसके घर से आग की लपटें उठते तथा घर में से आती चीख-पुकार की आवाज सुनी। लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और भीतर जाकर देखा तो दंग रह गए। यहां रघुवीर की 28 वर्षीय पत्नी दुर्गा, उसका 8 वर्षीय बेटा तरुण तथा 6 वर्षीय बेटी लक्ष्मी उर्फ मेघा गंभीर रूप से झुलसे हुए पड़े थे। इन्हें तत्काल हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि दुर्गा ने मृत्यु पूर्व दिए बयान में बताया कि उसका पति कोई काम नहीं करता था जबकि वह सिलाई करने के साथ ही एक स्व-सहायता समूह से जुड़कर अपनी व बच्चों की जीविका चलाती थी। इसके बावजूद रघुवीर उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगता था और नहीं देने पर मारपीट करता था। पति की इन हरकतों से वह परेशान थी। इसी के चलते उसने बच्चों के साथ स्वयं पर घासलेट डालकर आग लगा ली थी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है।
भाई ने किया अंतिम संस्कार: बताया गया है कि रघुवीर पिछले दो दिनों से घर से लापता है। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद पुरानी विधानसभा भवन के पास रहने वाले दुर्गा के भाई दिलीप को तीनों के शव सौंप दिए। दिलीप ने ही तीनों का अंतिम संस्कार किया। उधर पुलिस महिला के पति रघुवीर को तलाश रही है।