इंदौर/उज्जैन। इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल में लंबे वक्त से भर्ती महिदपुर की पूर्व विधायक डॉ कल्पना परूलेकर की आज सुबह मौत हो गई। आज शाम महिदपुर में ही उनका अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि कल्पना परूलेकर लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं। उन्हें इलाज के लिए इंदौर के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत सुधरने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन पिछले महीने 18 दिसंबर को दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दोबारा मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। मल्टी ऑर्गन फैल्युअर होने के कारण अभी उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन आज सुबह उन्होंने कम तोड़ दिया।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी पूर्व विधायक कल्पना परूलेकर की मौत पर शोक जताया है। कांग्रेस की पूर्व विधायक कल्पना परूलेकर को इसी साल निष्कासन समाप्त किया गया था। इससे पहले परूलेकर ने जनवरी 2014 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली थी और 6 महीने तक बिना पद के काम किया था। लेकिन सांसद कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद पूर्व विधायक कल्पना परूलेकर ने दिल्ली और भोपाल में उनसे मुलाकात थी। इसी मुलाकात के बाद उनकी पार्टी में वापसी हुई थी। दरअसल उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने की वजह से नोटिस जारी किया गया था, लेकिन जवाब नहीं मिलने से वो निलंबित हो गईं थीं।