ग्वालियर। गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा पुलिस सेवा में कदम रख रहे नव आरक्षक सेवाभाव और कर्तव्य निष्ठ होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें, जिससे समाज में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और अपराधियों में खौफ कायम हो। गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता पुलिस प्रशिक्षण स्कूल तिघरा के 65वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थै।
दीक्षांत परेड समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डकैती उन्मूलन यूसी षडंगी, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण राजेन्द्र कुमार, पुलिस महानिरीक्षक एवं गृह मंत्री के ओएसडी रवि कुमार गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर आदर्श कटियार व चंबल एसएम अफजल, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर डॉ. हरीसिंह यादव व चंबल डीके आर्य तथा पुलिस अधीक्षक संतोषकुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक पीटीएस तिघरा एमएल छारी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं नव आरक्षकों के परिजन मौजूद थे।
गृह मंत्री ने 9 महीने का कठिन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सभी नव आरक्षकों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने नव आरक्षकों का आह्वान किया कि वे दीक्षांत परेड में ली गई शपथ को सदैव स्मरण करते रहें, जिससे कर्तव्य पथ पर कभी कदम डगमगाएँ तब यह शपथ संबल बन सकें। तिघरा जलाशय के समीप एवं सुरम्य पहाडि़यों की गोद में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में शुक्रवार को प्रात:काल आयोजित हुई भव्य एवं आकर्षक दीक्षांत परेड में 514 नव आरक्षकों ने हिस्सा लिया। गृह मंत्री ने खुली जीप पर सवार होकर दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया और आकर्षक मार्च पाष्ट की सलामी ली।
गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार पुलिसकर्मियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रख रही है। इसी कडी में मुख्यमंत्री ने हाल ही में भोपाल में नव आरक्षकों का सम्मेलन बुलाकर उनके हालचाल जाने हैं।
पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण राजेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में पुलिस को दक्ष बनाने के लिये प्रशिक्षण में बडे बदलाव किए गए हैं। प्रदेश के प्रशिक्षण मॉडल को देश के अन्य राज्यों ने अपनाया है। उन्होंने खासतौर पर सभी नव आरक्षकों को वाहन चालक का प्रशिक्षण और ड्रायविंग लायसेंस देने का जिक्र किया।
आरंभ में पीटीएस तिघरा के पुलिस अधीक्षक एमएल छारी ने नव आरक्षकों को संविधान के प्रति वफादार रहने, कानून की रक्षा, देश की रक्षा और विभाग की मर्यादा के लिये अपने जीवन की परवाह किए बिना कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई। पीटीएस के बैंड से निकल रही ”कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा” की मधुर धुन के बीच परेड कमांडर हरिराम जंगेला के नेतृत्व में पारंपरिक ढंग से निकले आकर्षक मार्च पास्ट का स्वागत समारोह में मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से किया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने उत्कृष्ट नव आरक्षकों को नकद व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।