श्रीनगर. पुलवामा जिले के त्राल में शनिवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 6 आतंकी मारे गए। इनमें एक विदेशी आतंकी अंसार गजवतुल हिंद भी शामिल है। बताया जा रहा है कि वह जाकिर मूसा के गुट से जुड़ा था। बाकी पांच आतंकी कश्मीर के रहने वाले हैं। पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी के खुफिया इनपुट के बाद अरमपोरा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसमें राष्ट्रीय राइफल्स, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। तलाशी के दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकी मारे गए। आतंकियों के समर्थन में प्रदर्शन रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

कश्मीर में इस साल 236 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर में जनवरी से अब तक 236 आतंकी मारे गए। कार्रवाई में घाटी के स्थानीय लोग भी सुरक्षाबलों की मदद कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने संसद में बताया था कि 2017 में 213 आतंकी मारे गए। आतंक के खिलाफ लड़ाई में राज्य पुलिस और सेना के 80 जवान शहीद हुए थे। 2016 में कुल 150 आतंकी ढेर हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *