चीन में अधिकार कार्यकर्ता वकील को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ उनकी पत्नी और समर्थक महिलाओं ने प्रदर्शन किया और अपने सिर मुंडवा लिए। यह सब राजधानी बीजिंग की गलियों में हो रहा है। वकील को बिना किसी ट्रायल के हिरासत में लिया गया था।
वकील को साल 2015 से ही हिरासत में लिया गया है। उनकी पत्नी का नाम ली वेंजू है। ली वेंजू का कहना है कि वह देश के सुप्रीम कोर्ट में 31 बार जा चुकी हैं और कई बार केस से संबंधित दस्तावेज भी दायर किए हैं लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।
जिस वकील को हिरासत में लिया गया है उनका नाम वांग क्वांजहंग है। उनपर सरकार को कमजोर करने का आरोप लगा है। इस मामले पर अभी तक किसी भी अधिकारी ने कुछ नहीं कहा है।