इंदौर । चुनाव प्रचार थमते ही पुलिस गुंडे-बदमाशों के प्रचार में जुट जाएगी। उनके नाम-पते और फोटो सहित छपी बुक कॉलोनी व थानों में बांटना शुरू कर देंगे। ये वे गुंडे हैं जो पिछले तीन सालों से अपराध जगत में सक्रिय हैं। प्रचार का मकसद गुंडों की निगरानी करना है।

डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार पुलिस ने करीब 400 बदमाशों को चिन्हित किया है जिनके खिलाफ लूट, चोरी, मारपीट, अवैध वसूली जैसे प्रकरण दर्ज हैं। सूची में ऐसे बदमाशों को शामिल किया गया है जो लगातार तीन सालों से अपराध करते आ रहे हैं। इनके खिलाफ पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। हालांकि कई बदमाश जिलाबदर भी कर दिए गए हैं लेकिन इस अवधि में भी बदमाश चोरी-छिपे दूसरे क्षेत्र में आ जाते हैं।

ऐसे में पुलिस ने निगरानी का नया तरीका अपनाया है। आपराधिक रिकॉर्ड छांट कर उनके नाम-पते व फोटो के साथ बुकलेट छपवाई गई है। यह बुक सभी थानों, थाना प्रभारियों, रहवासी संघ और नगर सुरक्षा समिति सदस्यों को बांटी जाएगी। जिससे सभी बदमाशों को पहचान सके और देखते ही पुलिस को सूचित कर दें।

दूसरी विधानसभा क्षेत्र में दिखे तो नेता पर होगी कार्रवाई

डीआईजी ने विधानसभा प्रत्याशी और पुलिस को भी अलर्ट किया है। उन्होंने कहा कि वोटिंग के दिन खुद का चुनावी क्षेत्र छोड़ कर समर्थकों के साथ दूसरे विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर जाने पर प्रतिबंध है। ऐसे में संबंधित नेता पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *