मध्य प्रदेश के विदिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता की बदजुबानी का जवाब देते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया। कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने पिता पर कांग्रेस नेता की टिप्पणी का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी मां को गाली देने से कांग्रेस को कुछ फायदा नहीं हुआ तो अब वह उनके पिता को चुनाव में घसीटने लगी है। पीएम ने इशारों में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसी परिवार के खिलाफ नहीं बल्कि कांग्रेस के पूर्व नेताओं के खिलाफ बोल रहे हैं।
पीएम ने मोदी ने जनसभा के दौरान कहा, ‘आज मैंने देखा टीवी में सोशल मीडिया में चल रहा है, मेरी मां को गाली देने से कुछ मिल नहीं पाया तो आज मेरे पिताजी को घसीट के ले आए। मेरे पिताजी जो 30 साल पहले यह दुनिया छोड़कर के चले गए। मेरे परिवार का 100 पीढ़ी में भी किसी का राजनीति में संबंध नहीं है। छोटा सा गांव गरीब परिवार जैसे होते हैं वैसी जिंदगी गुजारने वाले लोग। क्या कारण है कि आज मेरे पिताजी को भी घसीट के ले आए, जो 30 साल पहले दुनिया छोड़ के चले गए हैं। कांग्रेस के नामदार कहते हैं कि मोदीजी भी तो मेरे परिवार के लिए बोलते हैं। अरे नामदार हम आपके परिवार के किसी भी व्यक्ति के लिए नहीं बोलते हैं। हम देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए बोल रहे हैं। देश के भूतपूर्व कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ बोल रहे हैं।’
पीएम ने कांग्रेस पर गाली-गलौच का आरोप लगाते हुए कहा, ‘कांग्रेस पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है इसलिए अपने नामदार की शह पर अब गाली-गलौच पर उतर आई। कांग्रेस के नामदार पहले मोदी पर चोरी का आरोप लगाते थे, अब तो उन्होंने हद ही कर दी। हमारे विदिशा के युवाओं को चोर कह दिया। कांग्रेस में गली का कार्यकर्ता हो या दिल्ली में बैठा नेता, कोई भी नामदार की इच्छा के बिना कुछ नहीं बोल सकता।’
काम का मुकाबला करने की चुनौती
पीएम मोदी ने अपने चार साल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा, ‘कांग्रेस की चार पीढ़ी और चायवाले के चार साल, आओ हो जाए मुकाबला। कांग्रेस के दशकों के शासन और शिवराज जी के 15 सालों का शासन, आओ हो जाए मुकाबला। कांग्रेस चाहे तो अपने कार्यकाल और शिवराज जी के कार्यकाल की तुलना कर ले। खुद ही पता चल जाएगा कि किसने क्या किया? कांग्रेस के शासन में आप लोगों ने जो मुसीबतें झेली हैं, क्या कांग्रेस की सरकार दोबारा लाकर आप अपने बच्चों को फिर से वही जिन्दगी देना चाहते हो क्या? जो 55 सालों में कुछ नहीं कर पाए वह आगे कुछ कर पाएंगे ऐसा संभव नहीं लगता।’