राजगढ़। नरसिंहगढ़ जनपद पंचायत के सीईओ दयारामसिंह राणा को लोकायुक्त की टीम ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लते हुए सोमवार रात 9 बजे को पकडा है। उन्हें पैसे लेते हुए रंगे हाथों दबोचने के बाद टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई।
इसके बाद अगले दिन सीईओ को आगामी आदेश तक जिला पंचायत राजगढ़ में अटैच किया गया है, जबकि नरसिंहगढ़ का प्रभारी अतिरिक्ति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं राजगढ़ को सौंपा है।
जानकारी के मुताबिक नरसिंहगढ़ जनपद पंचायत के ताजपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि शंभू वर्मा से जनपद पंचायत सीईओ राणा द्वारा तालाब के जीर्णाद्वार एवं अन्य निर्माण कार्यों की राशि रिलीज करने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। लेकिन पैसे नहीं देने के कारण सीईओ द्वारा राशि रिलीज नहीं की जा रही थी।
ऐसे में वर्मा द्वारा मामले की शिकायत लोकायुक्त टीम भोपाल से की गई। उधर शिकायत करने के बाद इधर सीईओ से पैसे देने की भी बात कर ली गई। ऐसे में तय कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार देर रात को जब वर्म रिश्वत की राशि देने के लिए सीईओ के पास पहुंचे तो 40 हजार रुपए लेते हुए उन्हें लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा।
सरकारी बंगले पर बुलाया था पैसे लेकर
जानकारी के मुताबिक सरपंच प्रतिनिधि को रिश्वत के 40 हजार रूपए लेकर सरकारी बंगले पर बुलाया था। तालाब के जीर्णाद्वार सहित अन्य कार्यों की राशि जारी करने के एवज में पहले 50 हजार की बात हुई थी, लेकिन वह 40 हजार रूपए लेकर सीईओ के शासकीय बंगले पर पहुंचे। वहां पहुंचकर जैसे ही राशि देने का प्रयास किया उसी समय टीम ने उन्हें पकड़ लिया। इसके लिए लोकायुक्त टीम दोपहर के समय ही नरसिंहगढ पहुंच चुकी थी।