भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो चली है। राजनैतिक दल एक दुसरे पर जमकर हमला बोल रहे है।इसी कड़ी में पीसीसी चीफ ने शिवराज सरकार पर तीखें वार किए है।नाथ ने कहा है कि शिवराज के गुस्से से कुछ नहीं होने वाला नहीं है। शिवराज ने क्या काम किया यह अगले 12 दिन में स्पष्ट हो जाएगा।बुधनी में चुनाव मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
मीडिया से चर्चा के दौरान नाथ ने आगे कहा कि आज प्रदेश में किसान परेशान हो रहा है। निरंतर आत्महत्याएं हो रही है, आँकड़े दबाये जा रहे है। जनता अब भाजपा के नेताओ को जवाब देने में लग गई है। बुधनी में सभी ने देखा कि किस प्रकार जनता उन्हें आइना दिखा रही है। शिवराज के गुस्से से कुछ नहीं होने वाला नहीं है। शिवराज ने क्या काम किया यह अगले 12 दिन में स्पष्ट हो जाएगा, बुधनी में चुनाव मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे भी। वही नाथ ने सुंदरलाल तिवारी के बयान को लेकर कहा पार्टी उनके बयान से इत्तेफाक नहीं रखती। ऐसी संस्था होती तो हम प्रतिबंध लगाने की बात करते।बताते चले कि सोमवार को तिवारी ने कहा था कि आरएसएस के किसी भी कार्यक्रम में भारतीय झंडा नहीं लगाया जाता। इससे यह साफ जाहिर है कि इसकी गतिविधियां संदिग्ध हैं।