भोपाल। राजधानी के एक पटवारी राजाराम सिंह चौहान को लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया। पटवारी ने एक महिला से पिता की जमीन में मिली उसके हिस्से की भूमि की बही बनाने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

वह करीब एक साल से बही देने के लिए टालमटोल कर दो किस्त में रिश्वत की रकम भी ले चुका था। इस मामले में पटवारी राजाराम सिंह को सस्पेंड कर हुजूर कार्यालय के मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। एसडीएम हुजूर राजकुमार खत्री ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और जांच के लिए विभागीय टीम बना दी है।

जानकारी के मुताबिक आनंद नगर कोकता में रहने वाले प्रेमनारायण मीणा की पत्नी सावित्री के पिता की गुनगा थाना क्षेत्र स्थित करदई गांव में जमीन है। 2 एकड़ 60 डेसीमल की इस जमीन का सावित्री सहित उनके सात अन्य भाई-बहनों में बंटवारा होना था। सावित्री ने अपने हिस्से की जमीन की बही बनवाने के लिए पटवारी राजाराम से संपर्क किया था। उसने बही बनाकर देने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद दो किस्त के रूप में उससे 16 हजार रुपए ले लिए।

दो किस्त देने के बाद प्रेमनारायण ने लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत की। योजनाबद्ध ढंग प्रेमनारायण ने पटवारी को चाय की दुकान पर 10 हजार रुपए की राशि दी। इसके बाद जैसे ही राजाराम संभागायुक्त कार्यालय स्थित हुजूर तहसील कार्यालय में अपनी सीट पर पहुंचा तो लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकड़कर हाथ धुलवाए तो पानी रंगीन हो गया। बताया जाता है कि राजाराम 60 साल के हैं। रिटायरमेंट की उम्र दो साल नहीं बढ़ती तो वह 31 मार्च 2018 को ही सेवानिवृत्त हो जाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *