भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो चली है।बयानबाजियों का भी दौर भी जोरों पर है। चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज पर हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज को ‘सबसे बड़ा ढोंगी’ करार दिया है। सिंधिया ने दावा किया कि शिवराज ने 21,000 हजाए ऐसी घोषणाएं की हैं, जिनमें से एक एक भी पूरी नहीं हो पाई है।सिंधिया के बयान के बाद से ही बवाल मच गया है, भाजपा हमलावर हो चली है।
दरअसल, सोमवार को सिंधिया इंदौर के प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे।यहां उन्होंने भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज पर जमकर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली में बड़े साहब के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं, उत्तरप्रदेश में हैं योगी जी और मध्य प्रदेश में शिवराज के रूप में हैं सबसे बड़े ढोंगी। जिनका नारा ‘राम राम जपना पराया माल अपना’है। सिंधिया ने शिवराज को किसानों का सबसे बड़ा विरोधी करार देते हुए है कि उनके मंदसौर गोलीकांड ने जलियावाला हत्याकांड की याद दिला दी। सिंधिया ने दावा किया कि शिवराज ने मुख्यमंत्री के रूप में 21,000 ऐसी घोषणाएं की, जिनमें से एक भी आजतक पूरी नही हो पाई। लेकिन मैं शिवराज की तरह घोषणावीर नहीं हूं। कांग्रेस ने जो वादे किए उसे पूरा करेंगी।
वही ‘एमपी की सड़के अमेरिका से अच्छी’ वाले बयान पर शिवराज को घेरते हुए सिंधिया ने कहा ‘बड़े-बड़े गड्ढों के कारण सूबे की सड़कें मौत के अड्डों में बदल गई हैं लेकिन हमेशा उड़नखटोले में सवार रहने वाले मुख्यमंत्री को 20,000 फुट की ऊंचाई से सड़क का गड्ढा भी मखमल की तरह मुलायम नजर आता है।