इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ इंडिया (एएआई) शहर के एयरपोर्ट को इस माह देश का पहला प्लास्टिक फ्री एयरपोर्ट घोषित कर सकती है। दरअसल, एएआई ने इंदौर और अहमदाबाद में इंटरनल ऑडिट करवाया है, जिसके परिणाम इस माह के अंत तक आएंगे।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के मुताबिक 5 जून से हमने एयरपोर्ट पर डस्टबिन में प्लास्टिक बैग के बजाय गलने वाले गारबेज बैग लगाए थे। वहीं एयरपोर्ट पर फूड स्टॉल पर खाना परोसने के लिए ईको फ्रेंडली प्लेट का उपयोग किया जा रहा है। अब यहां पानी की बोतल के लिए क्रशर मशीन भी लगाने जा रहे हैं। इससे एयरपोर्ट पर अब केवल कंपनी द्वारा प्लास्टिक पैकिंग में आने वाली चीजें ही मिलेंगी। शेष एयरपोर्ट प्लास्टिक फ्री हो जाएगा।