आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शादी के पांच महीने बाद ही अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ तलाक लेना चाहते हैं. तेजप्रताप यादव ने पटना सिविल कोर्ट में तलाक की याचिका दायर कर दी है. तेज प्रताप ने याचिका में कहा है कि वह ऐश्वर्या के साथ नहीं रहना नहीं चाहते हैं.
जानकारी के अनुसार, लालू यादव के घर में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले दोनों भाइयों के बीच आई लड़ाई की खबरों के बीच अब बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से अलग होने का मन बना लिया है. इसके लिए उन्होंने सिविल कोर्ट में तलाक की याचिका दायर कर दी है. तेज प्रताप यादव 13 (1) (1a) हिंदू मैरिज एक्ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दे दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने तेजप्रताप यादव की तलाक की अर्जी मंजूर कर ली है. तलाक की अर्जी का केस नम्बर 1208 है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 29 नवम्बर की तारीख तय की है. कोर्ट 29 नवम्बर को तेजप्रताप की तलाक की अर्जी पर सुनवाई करेगा.