जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। आतंकियों ने पावर ग्रिड पर ग्रेनेड अटैक किया। हमले में एक एएसआई शहीद हो गए हैं। बड़गाम जिले के वगूरा ग्रिड स्टेशन में आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें सीआईएसएफ का एक एएसआई घायल हो गया। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद सर्तक संतरी ने हमला विफल कर दिया।
एएसआई राजेश कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। शहीद जवान राजेश कुमार राजस्थान के झुंझुनूं के रहने वाले थे।
इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के मैत्रीबुग में आतंकियों ने सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर शुक्रवार दोपहर बाद हमला किया। आतंकियों ने कैं प पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च आपरेशन चलाया गया।
सेना ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सेना ने शहीद तीन जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी। इनमें मिजोरम के नगमसियामलियाना शामिल रहे जो वीरवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके के लूरगाम में आर्मी कैंप पर हमले में शहीद हुए थे। दूसरे बृजेश कुमार शुक्रवार को सोपोर में मुठभेड़ में शामिल थे। तीसरे शहीद अनंतनाग में पत्थरबाजी में राजेंद्र सिंह रहे। बादामीबाग कैंटोंमेंट में आयोजित समारोह में जीओसी चिनार कोर लेफ्टिनेंट जनरल एके भट, डीजीपी दिलबाग सिंह तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।