इंदौर। सरकार से बिजली बिलों में मिली राहत के बावजूद आदतन बिजली चोरी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। सरकारी रियायत से भी मन नहीं भरा, तो फिर बिजली चोरी कर घर रोशन करने में जुट गए।
अफसरों ने सोमवार को खजराना क्षेत्र में सरल बिल योजना के लाभार्थी उपभोक्ता के यहां बिजली चोरी का मामला पकड़ा। सरकार की योजना के तहत इस उपभोक्ता को सिर्फ 200 रुपए ही मासिक बिल भरना है, भले ही वह कितनी भी बिजली जलाए। इसके बावजूद बिजली चोरी करने पर अधिकारी हैरान। शहर में सरल बिल उपभोक्ता के यहां पकड़ा बिजली चोरी का यह पहला मामला है।
बिजली कंपनी के खजराना जोन के अधिकारियों ने बाबा के बाग क्षेत्र के घर में बिजली चोरी का मामला पकड़ते हुए प्रकरण दर्ज किया है। जोन के सहायक यंत्री आकाश बंसल के मुताबिक बिजली कनेक्शन वहीदा बी, मोहम्मद शरफुद्दीन के नाम से है। उपभोक्ता सरल योजना में पंजीकृत होकर 200 रुपए मासिक बिल योजना का लाभ ले रहा है। इससे पहले वह बकाया माफी भी करवा चुका है।
उपभोक्ता का बिजली मीटर खराब होने की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद जोन का दल मीटर बदलने पहुंचा था। मीटर बदलने के दौरान देखा कि पुराने मीटर को कॉपर वायर से शंट करके सर्किट को बदला गया है। ताकि खपत कम दर्ज होगी। मौके पर कनिष्ठ यंत्री नमेश भोंडेकर ने उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज कर पंचनामा बनाया।
50 हजार का बिल
बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता के यहां फ्रीज, 3 टीवी, कूलर 2 वाशिंग मशीन, प्रेस, टुल्लु पंप, माइक्रोवेव ओवन जैसे उपकरण चल रहे थे। इस आधार पर उसे 50 हजार रुपए का बिल दिया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक सरल बिल में राहत है, लेकिन बिजली चोरी पर माफी नहीं है।
इससे पहले शासन के आदेश पर जून तक प्रकरण खत्म किए थे। यह प्रकरण अब बना है लिहाजा बिजली चोरी करने पर अब उपभोक्ता को यह फाइन चुकाना ही होगा।