धार-गंधवानी। ग्राम बलवारी कलां में कांग्रेस समर्थित सरपंच की पत्थर और तीरों से हमला कर हत्या कर दी गई। सरपंच के शरीर में नौ तीर घुस गए थे। सरपंच ने भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकि न हमलावर लगातार पीछा कर तीर चलाते रहे। सरपंच परिचित के घर में घुसा, उसने जान बचाने के लिए कु छ देर संघर्ष भी किया, लेकि न इतने तीर घुसने से दरवाजे पर गिरने के बाद उनकी मौत हो गई।

बलवारीकलां के सरपंच नजरु पिता नरसिंह (50) निवासी भूतियापुरा पर रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे घर से कु छ ही दूरी पर 20 से 25 लोगों ने हमला कर दिया। वे जान बचाने के लिए परिचित के घर में घुसे, लेकि न आरोपितों ने उन पर तीरों से हमला कर दिया। उनके शरीर में नौ तीर घुस गए।
परिचितों ने 108 एंबुलेंस को फोन कि या। एंबुलेंस के कर्मचारी ऋ षव भार्गव व पायलट भारत सिसौदिया ने बताया कि जब परीक्षण कि या तो सरपंच की मौत हो चुकी थी। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गंधवानी स्वास्थ्य कें द्र भेजा।

मृतक नजरु के बेटे गुलाब ने आरोप लगाया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष गंधवानी सूरजसिंह बघेल का परिवार सरपंची को लेकर रंजिश रखता है। उनके परिवार के लोग मवेशी मारकर खा गए थे। इसे लेकर पूर्व में भी विवाद हुआ था। इसी को लेकर रंजिश पाल रखी थी। थाना प्रभारी नानूराम ने बताया कि बलवारी कलां के सरपंच की हत्या हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए गंधवानी स्वास्थ्य कें द्र लाए हैं। अभी परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *