इंदौर । सांवेर रोड स्थित रेलवे फाटक पर गुरुवार को गेटमैन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। दोपहर पौने दो बजे सुपरफास्ट पैसेंजर पुरी एक्सप्रेस बरलाई स्टेशन पार करते हुए मांगलिया तरफ आ रही थी, तभी रेलवे फाटक पार करने के लिए ट्रैक पर कई वाहन फंसे हुए थे। गेटमैन ने तत्काल स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी और ट्रेन के मांगलिया पहुंचने के चंद मिनट पहले ट्रैक पर खड़े होकर लाल झंडी दिखाई। इससे ट्रेन रुक गई।
मौके पर रेलवे पुलिस के जवान भी पहुंचे और ट्रैक से तुरंत ट्रैफिक हटवाया फिर ट्रेन को रवाना किया गया। गेटमैन तरुण कुमार ने बताया कि पहले बीपीसीएल डिपो में रैक लगने से फाटक करीब 15 मिनट बंद रहा। इससे रेलवे फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। फाटक खुलने के बाद वाहन निकल ही रहे थे कि बरलाई स्टेशन से पुरी एक्सप्रेस गुजरने की सूचना आई। इसके बाद तुरंत लाल झंडी दिखाकर ट्रेन रुकवाई। रेलवे के जूनियर इंजीनियर अनिरुद्ध राणा ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।