भोपाल| मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी इस दफा ज्यादा ही संजीदा नजर आ रही है और चुनाव में किसी तरह का जोखिम मोल लेने के लिए तैयार नहीं है। यही कारण है कि चुनाव नतीजों को प्रभावित करने वाले प्रभावशाली (बाहुबलियों) से लेकर जातीय समीकरणों पर उसकी पैनी नजर है।
भाजपा ने चुनावी तैयारी के क्रम में 25 फरवरी से 20 मार्च तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया, इस अभियान का मकसद मतदान केंद्र तक अपनी पैठ बनाने के साथ ऐसी जानकारियां जुटाना था जो चुनाव में उसके पक्ष और विपक्ष में जा सकती हैं। पार्टी ने इसके लिए मतदान केंद्र स्तर तक का ब्यौरा तैयार करने के लिए एक प्रपत्र तैयार किया और जिला इकाइयों तक भेजा है। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से तैयार इस प्रपत्र में 12 सवालों के जरिए ब्यौरा मांगा गया है। ये सवाल पार्टी को वह ब्यौरा दे जाएंगे जिसके जरिए पार्टी आगे की रणनीति बनाकर चुनावी तैयारी कर सकती है। पार्टी जानना चाहती है कि मतदान केंद्र स्तर पर उसके कितने सदस्य हैं, वहीं दूसरे राजनीतिक दलों की क्या स्थिति है। इस प्रपत्र में मांगी गई दो जानकारियां सबसे अहम है। पार्टी ने मतदान केंद्र स्तर पर प्रभावशाली लोगों के ब्यौरे के साथ जातीय समीकरणों का भी ब्यौरा मांगा है। यह ब्यौरा आगामी चुनाव और कांग्रेस व दीगर दलों के वोट बैंक में सेंध लगाने की रणनीति बनाने को ध्यान में रखकर जुटाया जा रहा है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय का कहना है कि ये ऐसे दो कारक हैं जो चुनाव को प्रभावित करते हैं और इनका सरकार की योजनाओं तथा उसके द्वारा जनहित में किए गए कामों से कोई मतलब नहीं होता है। इसीलिए इस तरह की जानकारी जुटाना पार्टी ने उचित समझा है।
भाजपा इस प्रपत्र के जरिए यह भी जानकारी जुटा रही है कि संबंधित मतदान केंद्र में किस दल के कौन से प्रमुख कार्यकर्ता हैं। आवासीय सोसायटी के पदाधिकारी व सदस्य कौन हैं। इन सभी के नामों के साथ मोबाईल नंबर भी प्रपत्र में दर्ज किए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं से मतदान केंद्र में पार्टी की जीत के लिए सुझाव भी मांगे गए हैं। साथ ही पिछले चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहा इसका भी जिक्र कार्यकर्ता को करना है। सूात्रों का कहना है कि इन प्रपत्रों के जरिए आई जानकारी के आधार पर ही पार्टी अपना चुनावी एक्शन प्लान तैयार कर सरकार से सहयोग लेगी, ताकि पार्टी के खिलाफ जा सकने वाले संकेतों को नियंत्रण में लिया जा सके।