इंदौर। वख्तावरराम नगर में कार धोने के बाद गाड़ी लेकर घूमने निकलने नाबालिग ने सोमवार सुबह करीब एक घंटे में अलग-अलग स्थानों पर पांच लोगों को टक्कर मारी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला है। घायलों में दो नाबालिग हैं।
पलासिया पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब 8 बजे की है। हादसे में नगर सुरक्षा समिति के सदस्य बबलू (40) पिता मलखान कैथवास निवासी विनोबा नगर और लक्ष्मीबाई (55) पति कन्हैयालाल टंडारे निवासी बड़ी ग्वालटोली की मौत हुई है। सुबह करीब 7 बजे अक्षय (17) पिता धर्मेंद्र सोनकर निवासी विनोबा नगर वख्तावरराम नगर क्षेत्र से किसी महिला की कार (एमपी-09-सीबी-5798) साफ करने के लिए गया था। सफाई के बाद चाबी मिलने पर वह गाड़ी लेकर निकल गया।
गीताभवन चौराहे पर सबसे पहले बाइक सवार को उसने टक्कर मारी। फिर तिलकनगर मुक्तिधाम के पास दो नाबालिग साइकिल सवारों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना से डरकर नाबालिग चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज की और मुक्तिधाम के सामने सब्जी का ठेला लेकर जा रहे बबलू को पीछे से टक्कर मारी। इससे वह ठेले सहित कई फीट दूर जा गिरा। ब्रेक के बजाय नाबालिग ने एक्सीलेटर दबा दिया और कार का पहिया बबलू को रौंदता हुआ गुजर गया।
लोगों के घर जाकर कार साफ करता है आरोपित
घटना देखकर आसपास मौजूद लोगों ने नाबालिग को पकड़ने की कोशिश की, जिससे घबराकर उसने गाड़ी दूसरी दिशा में मोड़कर भागने का प्रयास किया। इसी बीच सड़क किनारे चल रही (मुक्तिधाम से 50 मीटर दूर) लक्ष्मी को रौंदते हुे कार सामने एक मकान की बाउंड्री से टकराकर रुक गई। पीछा कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और नाबालिग को पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस कार और नाबालिग को थाने ले आई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपित लोगों के घरों में कार साफ करता है। हादसे में घायल हुए लोगों ने अब तक पुलिस में शिकायत नहीं की है।
सब्जी का ठेला लेकर जा रहे थे मंडी
बबलू के पड़ोसी गोविंद कैथवास ने बताया कि बबलू नसुस सदस्य हैं। उनकी रात में राजवाड़ा पर ड्यूटी थी। सुबह घर लौटने के बाद अपना सब्जी का ठेला लेकर तिलक नगर मंडी जाने के लिए निकले थे। वे अकेले कमाने वाले थे। बेटा अमन, सरवेश और बेटी अमीषा पढ़ाई करते हैं।
बेटियों के साथ रहती थी महिला
लक्ष्मी के परिजन ने बताया कि वह बंगले में काम करती है। वह सुबह काम पर जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान हादसा हो गया। वह अपनी बेटी सुनीता और गीता पति जितेंद्र के साथ रह रही थी।