मंदसौर । दो दिन पहले 30 रुपए किलो बिक रहे गेंदे के फूलों का भाव सोमवार को 2 रुपए किलो रह गया। उत्पादक बेचने की बजाय करीब 100 क्विंटल फूल सड़कों पर फेंक गए। दरअसल हाल की बारिश से फूल गीले होने और सोमवार से आरंभ हुए श्राद्ध पक्ष में मांग में आई कमी को से भावों में गिरावट आ गई।
सड़कों पर बिखरे फूल नगर पालिका समेट ले गई, वह इनसे खाद तैयार करेगी। स्थानीय फूल मंडी में मंदसौर और आसपास के क्षेत्रों से मंदसौर रोजाना 100 से 150 क्विंटल गेंदा फूल की आवक हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि फूल गीला होने से हमसे भी कोई नहीं खरीदेगा। इससे दो दिन पूर्व वाले भाव देना संभव नहीं है। किसान पन्नालाल माली ने बताया कि मजबूरी में माल फेंककर जाना पड़ रहा है।